Breaking News

कोरोना के लक्षण होने पर लापरवाही न करें, तरुंत करवाएं कोविड-19 का टैस्टः जिलाधीश


सेहत विभाग की तरफ से दीं जा रही हिदायतों की करें पालना

डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा।

अमृतसर, 28 अगस्त (राजन): पंजाब सरकार लोगों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रही है और हमारा भी फर्ज बनता है कि सरकार की तरफ से दी जातीं हिदायतों की पालना करें जिससे इस महामारी से बच्चा जा सके।
उक्त शब्दों का प्रगटावा करते डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि करीब 5-6 महीनों से हम सभी कोरोना वायरस के साथ एक जंग लड़ रहे हैं और इस जंग में हम तब ही फतेह डाल सकते हैं जब हम सरकार की तरफ से और सेहत विभाग की तरफ से दीं जा रही हिदायतों की पालना करें। खैहरा ने कहा कि पिछले काफ़ी दिनों से अमृतसर में कोरोना वायरस के बढ़ने के कारण पाजीटिव मरीजों की संख्या में विस्तार हो रहा है, जिसके हम ख़ुद ज़िम्मेदार हैं। उन्होने कहा कि हमारी सुरक्षा के लिए सेहत विभाग की तरफ से और पंजाब सरकार के चलाए जा रहे मिशन फतेह अधीन जो हिदायतें हमें दीं जा रही हैं उन की पालना करें। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि कोरोना के लक्षण होने पर लापरवाही नहीं करनी चाहिए बल्कि उसी ही समय अपना कोविड-19 का टैस्ट करवाना चाहिए। उन्होने कहा कि टैस्ट करा कर जहाँ हम अपने आप को सुरक्षित करेंगे, वहीं अपने परिवार को भी सुरक्षित कर सकेंगे।
उन्होने कहा कि मास्क हमारी सुरक्षा के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि अकेला मास्क पहनने के साथ ही हम कोरोना वायरस से करीब 80 प्रतिशत सुरक्षित हो जाते हैं परन्तु देखने में आया है कि कुछ लोग मास्क डालना इतना ज़रूरी नहीं सकझते अगर मास्क का प्रयोग करते भी हैं तो अपने गले में लटका लेते हैं जो कि ठीक नहीं है। उन्होने कहा कि जब तक हम मास्क अपनी जिम्मेदारी के साथ नहीं पाएंगे तब तक हम कोरोना के विस्तार पर रोक नहीं लगा सकेंगे। इस के इलावा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाई रखना अति जरूरी है। इस लिए हमें आपस में सामाजिक दूरी बनाई रखनी है और भीड़ वाले स्थानों से दूर रहना है। उन्होने कहा कि जब तक हम पूरी तरह के साथ जागरूक नहीं होंगे तब तक हम कोरोना वायरस से सुरक्षित नहीं हो सकते।
उन्होने कहा कि सरकार की तरफ से जो हिदायतें दीं जा रही हैं वह हमारी सुरक्षा को ध्यान में रख कर दीं जा रही हैं। उन्होने कहा कि आओ मिलकर पंजाब सरकार के मिशन फतह को कामयाब करें और अमृतसर को कोरोना से मुक्त बनाएं।

 

About amritsar news

Check Also

मंडियों में धान की आवक हुई हुई  तेज : डिप्टी कमिश्नर

जिले में आज शाम तक 21340 मीट्रिक टन धान मंडियों में पहुंच,  किसानों को 13.03 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *