शुक्रवार को 2 कोरोना मरीजों की हुई मौत, 81 नये मामले आए
अमृतसर, 28 अगस्त (राजन): गुरू नगरी में कोरोना वायरस रुकने का नाम नहीं ले रहा। आए दिनी दर्जनों कोरोना केस सामने आ रहे हैं और कई कोरोना मरीजों की मौत हो रही है। शुक्रवार को भी 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई जबकि 81 नये कोरोना संक्रमित मामले पाए गए।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 51 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 30 कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही आज विजय नगर के रहने वाले नवदीप भाटिया और इस्लामाबाद की रहने वाली 55 वर्षीय इंदिरा की कोरोना के चलते मौत हो गई है।
कम्यूनिटी से आए कोरोना पाजीटिव केसों में नामदेव क्लोनी से 1, न्यू अंतर्यामी क्लोनी से 1, जी.एस. कालोनी से 1, लाहोरी गेट से 1, संत एवीन्यू से 1, नूरी मुहल्ला से 1, बल लभे दरिया अजनाला से 1, गुरू नानक पुरा से 1, चील मंडी से 1, ई.एस.आई. कालोनी से 1, शर्मा कालोनी से 1, दबुर्जी से 1, वीपीओ सुधार सर से 1, भगुपुर से 1, नमक मंडी से 1, तरसिक्का से 1, न्यू अमृतसर से 1, एयरपोर्ट रोड से 1, इंदिरा कालोनी से 1, पुतलीघर से 1, गुरबख्श नगर से 1, वी.पी.ओ सैदोके से 1, वीपीओ वल्ला से 1, करतार नगर छेहर्टा से 1, रणजीत एवीन्यू से 1, कोट आत्मा राम से 1, वीपीओ कोहाला से 1, चक्क डोगरा अजनाला से 1, राजासांसी से 1, रईया से 1, रत्न सिंह चौंक से 1, गाँव बरवाला से 1, फ्रैंड्स एवीन्यू मजीठा रोड से 1, हुसैनपुरा से 1, रणजीत एवीन्यू सी ब्लाक से 1, राम नगर कांगड़ा कालोनी से 1, चौंक बाबा भूरीवाला से 1, प्रताप एवीन्यू से 1, खुशी आश्रम झब्बाल रोड से 1, भकना खुर्द से 1, डी.आर. इनक्लेव अजनाला रोड से 1, विजय नगर बटाला रोड से 1, इस्लामबाद से 1, कर्मपुरा से 2 व अन्य इलाके से 1 मरीज पाया गया है। इसके इलावा कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने से आए कोरोना मरीजों में हरिपुरा से 1, मुस्तफाबाद से 1, तिलक नगर से 1, प्रेम नगर से 1, मिलटरी अस्पताल से 1, ओल्ड कंटोनमैंट अमृतसर से 1, ब्यास कैंट से 1, पुलिस स्टेशन मेहता से 1, जंडियाला गुरू से 1, आकाश एवीन्यू से 1, ट्रैफिक कंट्रोल रूम से 1, गेट खजाना से 2, खूह सुनियारा से 2, जुझार सिंह एवीन्यू से 2, न्यू तहसीलपुरा से 3, विजय नगर से 3, ग्रीन एवीन्यू से 3 और गुरू हरकृष्ण नगर से 4 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 3691 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 2914 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 627 एक्टिव केस हैं जबकि 1 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 150 हो गई है।
280 घरों में 628 लोग क्वारंटाइन
सेक्टर मैजिस्ट्रेटों द्वारा भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में इस वक्त 280 घरों में 628 लोग होम क्वारंटाइन है।