Breaking News

एनआरआई से लाखों की ठगी करने पर दो भाइयों सहित तीन पर मामला दर्ज

  • एक आरोपी नवजोत सिंह सिद्धू का कथित ओएसडी

  • पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है

आरोपी अमरजीत सिंह।

अमृतसर, 30 अगस्त (राजन): पुलिस ने एक एनआरआई से लाखों रुपयों की ठगी करने के आरोप में दो भाइयों सहित तीन के विरोध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इसमें एक आरोपी होटल कारोबारी अमरजीत सिंह अपने आप को पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का कथित ओएसडी बताता था।
पुलिस में एनआरआई हरपिंदर सिंह द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार 2015 में जब वह विदेश से आया तो कथित आरोपी शिवाला कालोनी के होटल कारोबारी व वकील अमरजीत सिंह, उसका भाई सुखजिंदर सिंह उससे मिलने के लिए पहुंचे। आरोपियों ने उसे बताया कि गुरू नगरी में पर्यटकों का काफी आना-जाना है और इस वजह से होटल कारोबार में काफी पैसा है, अगर वह सभी मिलकर काम करते हैं तो करोड़ों रूपयों की कमाई कर सकते हैं। इसी दौरान अमरजीत सिंह ने उसे बताया कि वह पूर्व निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का ओएसडी (ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी) है। आरोपियों के कहे अनुसार उसने स्थानीय बस अड्डे और कटरा आहलूवालिया में 2 होटल खरीद लिए। इसके बाद जब वह विदेश वापिस लौट गया तो आरोपी उसे दोनों होटलों को घाटे में चलने का कहने लगे। उस द्वारा संदेह होने पर जब उसने वापिस आकर हिसाब मांगा तो वह टाल-मटोल करने लगे। इस पश्चात स्थानीय बस स्टैंड स्थित होटल को 4 करोड़ 70 लाख में बेचा गया और उसे 55 लाख रुपये का चैक किया गया, जिसे बैंक में लगाने पर चैक बाऊंस हो गया। इस पश्चात जब कटरा आहलूवालिया स्थित होटल को बेचने लगे तो पता चला कि आरोपितों ने बैंक कर्मी राहुल खन्ना के साथ मिलकर बस स्टैंड स्थित होटल के कर्ज को कटरा आहलूवालिया स्थित होटल पर ट्रांसफर कर दिया था। आरोपियों की तरफ से इस षड़यंत्र को रचते हुए उसके फर्जी हस्ताक्षर भी किए गए और उससे 1 करोड़ 60 लाख की ठगी की। पुलिस द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत के आधार पर आरोपी अमरजीत सिंह, उसका भाई सुखजिंदर सिंह और बैंक के सेल्स मैनेजर राहुल खन्ना जोकि फतेह सिंह कालोनी में रहता है के विरुद्ध षड़यंत्र रचने, फर्जी दस्तावेज तैयार करने और धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज कर लिया है।
पीड़ित एनआरआई हरपिंदर सिंह द्वारा इंसाफ के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व डीजीपी दिनकर गुप्ता से गुहार लगाई गई है।

About amritsar news

Check Also

ट्रक से कुचल कर बेटे की मौत: पिता घायल

सड़क पर पड़ी मृतक की डेड बॉडी। अमृतसर, 26 जुलाई: दोपहर के समय एक युवक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *