
अमृतसर,30 जुलाई (राजन): मेयर करमजीत सिंह रिंटू तथा निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के आदेश अनुसार नगर निगम द्वारा गुमानपुरा क्षेत्र में पशु बर्थ कंट्रोल सेंटर में डॉग सटरलाइजेशन सेंटर का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

इस सेंटर में 5 हजार डॉग का सटरलाइजेशन होगा। निगम हाउस द्वारा मंजूर किए गए इस प्रस्ताव की प्रक्रिया को पूरा कर तथा वित्त एंड ठेका कमेटी से प्रस्ताव मंजूर कर इसका वर्क आर्डर ठेकेदार को जारी कर दिया गया है। नगर निगम द्वारा जारी प्रेस नोट ने कहा गया है,प्रत्येक सप्ताह में 150 डॉग की सटरलाइजेशन के लिए वार्ड स्तर पर अलग-अलग क्षेत्रों से आवारा कुत्तो को नगर निगम की डॉग कैचर स्टॉफ द्वारा पकड़कर इस सेंटर में पहुंचाया जाएगा।

Amritsar News Latest Amritsar News