अमृतसर,30 जुलाई (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग द्वारा वाहन पार्किंग स्टैंड के ई टेंडर दोबारा लगा दिए गए हैं।निगम द्वारा पहले लगाए गए आपने 12 पार्किंग स्टैंड में 2% इनकम टैक्स लगाने की शर्त नहीं रखी गई थी। इसके साथ साथ निगम के पहले जो 6 पार्किंग स्टैंड ई बिड के माध्यम 1-1तथा 2-2 लगे थे, उसकी भी प्रक्रिया पूरी नहीं हो पा रही थी। जिस पर निगम द्वारा अपने पार्किंग स्टैंड कैरो मार्केट, मच्छी मंडी, गुरुनानक भवन, पंडित दीनदयाल शॉपिंग कंपलेक्स, अमनदीप पुराना थाना सदर से होटल तक, नए डीटीओ कार्यालय, निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू, कचहरी परिसर के आसपास के 3 स्टैंड, रानी का बाग लाइब्रेरी सरकारी लड़कियों के कॉलेज अस्पताल के स्टैंड , शहर टेलिफोन एक्सचेंज, पुरानी सब्जी मंडी, सेलिब्रेशन मॉल लिंक रोड की ईटेंडरिंग जारी कर दी गई है। 7 दिनों बाद ई टेंडर को खोला जाएगा।
अधिक राशि भरने वालों को स्टैंड होंगे अलाट
नगर निगम के एस्टेट अफसर धर्मेंद्र जीत सिंह ने बताया कि अधिक राशि भरने वालों को पार्किंग स्टैंड अलॉट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्टैंड भरने वाली राशि की 50% तथा 2% इनकम टैक्स के साथ मौके पर ही अलॉटमेंट लेटर लेने से पहले निगम को जमा करवानी होगी। शेष राशि के चेक तथा बैंक गारंटी भी देनी होगी।