Breaking News

अब शहरी केंद्र शाम 6 बजे तक खुलेंगे, होगा 2 शिफ्टों में कामः डिप्टी कमिश्नर

  • अमृतसर जिले में 41 सेवा केंद्र दे रहे हैं 276 सेवाए

  • कोविड-19 संकट के बावजूद सेवा केंद्र के मुलाज़िम कर रहे हैं काम

अमृतसर, 2 सितम्बर (राजन): पंजाब सरकार की तरफ से प्रदेश के लोगों को एक 1 छत नीचे हर तरह की नागरिक सेवाएं देने सबंधी की गई पहल के अंतर्गत पंजाब भर में चलते 516 सेवा केंद्रों में से शहरी केंद्र अब सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक काम करेंगे, जबकि देहाती केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक खुले रहेंगे।

डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा।

डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने यह जानकारी देते बताया कि अमृतसर जिले में ऐसे 41 सेवा केंद्र काम कर रहे हैं और 276 तरह की सेवाएं दे रहे हैं। खैहरा ने बताया कि हमारे जिले में टायप वन का एक सेवा केंद्र है, जोकि ज़िला हैडक्वाटर पर चल रहा है। इसके इलावा टाईप 2 के 16 और टाईप 3 के 24 केंद्र जिले में चल रहे हैं। उन्होने कोविड-19 संकट के बावजूद लोग सेवा में डटे कर्मचारियों को उत्साहित करते कहा कि सेहत विभाग की सावधानियों का पालन करते हुए अपनी सेवा दें जिससे आप और आपके पास काम करवाने आए हमारे नागरिक सुरक्षित लौटेंगे। उन्होने बताया कि शहरी केंद्र दो शिफटों में काम करेंगे। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से डेढ़ बजे तक और दूसरी डेढ़ बजे से शाम 6 बजे तक काम करेगी।
इस संबंधी विस्तार देते ज़िला टैकनीकल कुआरडीनेटर प्रिंस सिंह ने बताया कि सहायक ज़िला ई-गवर्नैंस कोआरडीनेटर रघु कालिया और नवप्रीत सिंह के नेतृत्व में सभी केंद्र समय पर नागरिकों को सेवाएं दे रहे हैं और 99 प्रतिशत अर्ज़ियों का निपटारा हो चुका है, केवल एक प्रतिशत से भी कम अर्ज़ियाँ विचार अधीन हैं। उन्होने बताया कि अमृतसर जिले में केवल इस साल में ही 3,73,844 अर्ज़ियों का निपटारा किया जा चुका है। उन्होने बताया कि आन-लाईन काम होने के कारण प्रत्येक केंद्र में पैंडिंग पड़ीं अर्ज़ियों पर डिप्टी कमिश्नर कार्यालय की सीधी निगाह रहती है, जिसके साथ काम में पारदर्शिता बनी है और काम देरी के साथ होने की संभावना कम हो जाती है। उन्होने आम लोगों से अपील भी की कि वह कोविड -19 संकट के चलते सेहत विभाग की हिदायतें, जिसमें मास्क डालना, आपसी दूरी 2 गज़ रखना आदि का ध्यान रखते हुए भी सेवा केंद्र में काम के लिए पहुँचें, जिससे वायरस को फैलने का मौका हमारे केन्द्रों में न मिले।

About amritsar news

Check Also

पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर अब अगली सुनवाई 5 अगस्त को होगी

अमृतसर,25 जुलाई:पंजाब की नगर निकायों के चुनाव में हो रही देरी के मामले में दायर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *