अमृतसर 10 अगस्त(राजन):कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी के निर्देश पर पार्षद विकास सोनी ने बीती रात पुरानी फ्रूट मार्केट हॉलगेट पर बिजली के तारों की चिंगारी से पूरी तरह नष्ट हो चुकी चार फ्रूट के खोखो का निरीक्षण करने फ्रूट मार्केट का दौरा किया।
विकास सोनी ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन उनकी मदद के लिए सरकार को पत्र लिखेगा ताकि दुकानदारों को अधिक से अधिक सहायता दी जा सके। इस अवसर पर विकास सोनी ने रामी फ्रूट शॉप, धर्मा फ्रूट शॉप और बलविंदर कुमार के मालिकों को आश्वासन दिया कि उनके नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा जल्द की जाएगी।
इस अवसर पर पार्षद राजबीर कौर, परमजीत सिंह चोपड़ा, मनजीत सिंह बॉबी, अश्विनी कुमार, सुरिंदर पाल, जसबीर टिंकू भी उपस्थित थे।