अमृतसर, 3 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू और कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की मीटिंग के ली गई। इस मीटिंग में दक्षिणी और पश्चिमी सैक्टर के साथ सम्बन्धित एम.टी.पी, ए.टी.पी., बिलडिंग इंस्पैकटर्ज़, सुपरिटेंडेंट आदि शामिल हुए। मीटिंग में दक्षिणी और पश्चिमी सैक्टर में पड़ते इलाकों में चल रहे निर्माण कार्यों बारे जानकारी ली गई।
मीटिंग दौरान मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू ने सख़्त रवैया अपनाते हुए उपस्थित बिल्डिंग स्टाफ को कहा कि प्रतिदिन अखबारों में अवैध निर्माणों बारे खबरें छपतीं रहती हैं और शिकायतें भी बड़ी आ रही हैं परन्तु विभाग की तरफ से इन अवैध निर्माणों विरुद्ध कानून अनुसार बनती कार्यवाई करने के लिए कोई उचित प्रयास नहीं किए जा रहे। मेयर ने सख़्त हिदायतें देते हुए कहा कि विभाग की तरफ से इन अवैध निर्माणों विरुद्ध कार्यवाई करने के लिए तुरंत योजनाबंधी की जाए और कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने कहा कि शहर में कोई भी अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मौजूदा स्टाफ को हिदायत की कि लोगों को कोई भी निर्माण नक्शा पास करवा कर ही करने के लिए प्रेरित किया जाये जिससे जहाँ नक्शे अनुसार निर्माण होंगे वहीं नगर निगम की आमदन में भी विस्तार होगा जिससे लोग अवैध निर्माण करने से गुरेज़ करें।
इस मीटिंग में एम.टी.पी. आई.पी.एस. रंधावा, ए.टी.पी. कृष्णा, सुपरिटेंडेंट धरमिन्दर सिंह, सुपरिटेंडेंट दविन्दर सिंह बब्बर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुखविन्दर, राज रानी व अन्य उपस्थित थे।
Check Also
विधायक डॉ अजय गुप्ता ने केंद्रीय विधानसभा क्षेत्र के शेष रहते विकास कार्यों की सूची निगम कमिश्नर को दी
विधायक गुप्ता ने निगम कमिश्नर और निगम अधिकारियों के साथ की मीटिंग विधायक डॉ अजय …