लोन देने में आ रही दिक्कतों को दूर करने संबंधी मीटिंग में किया विचार विमर्श

अमृतसर, 3 सितम्बर (राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिन्टू और कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा संयुक्त रूप में शहरवासियों को अपील की कि कोविड-19 महामारी के कारण रेहड़ी/फड़ी वालों को हुए नुक्सान को मुख्य रखते हुए सरकार की प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना अधीन बैंकों द्वारा 10 हजार रुपये तक रेहड़ी/ फहड़ी के लिए गारंटी फ्री लोन दिया जा रहा है। इसी सिलसिले में नगर निगम कमिश्नर कोमल मित्तल द्वारा अमृतसर शहर के एल.डी.एम. प्रितपाल सिंह और बैंक मैनेजरों के साथ स्व-निधि योजना के कार्य की प्रगति की समीक्षा और लोन देने में आ रही दिक्कतों संबंधी मीटिंग में विचार विमर्श किया गया। इस मीटिंग में नोडल अधिकारी जसविंदर सिंह, सुपरिटेंडैंट और विशाल वधावन सचिव नगर निगम भी उपस्थित थे।
कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना अधीन अधिक से अधिक लोगों की रजिस्ट्रेशन करने और लोन देने के लिए नगर निगम अमृतसर के जोनल कार्यालयों जैसे कि जोन नंबर 6 कंपनी बाग, जोन नंबर 2 लाहोरी गेट, जोन नंबर 1 ए सुल्तानविंड गेट, जोन नंबर 8 छेहार्टा चौंक, और मुख्य कार्यालय रणजीत एवीन्यू के सी.एफ.सी. सैंटर खोले गए हैं। इसमें नये वैंडर/ रेहड़ी फड़ी वाले टी.वी.सी. सर्टीफिकेट लेकर लोन अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए उक्त जोनल कार्यालयों में सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होने अपील की कि इन जोनल कार्यालयों में रजिस्टर्ड होने के लिए वोटर आई.डी कार्ड, वैंडिंग सर्टिफिकेट या टी.वी.सी. द्वारा जारी किया पत्र हो इसके इलावा आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, बैंक अकाऊंट की कापी और मोबाईल नंबर (जोकि आधार कार्ड के साथ लिंक हो) यह हो। इसके अतिरिक्त अधिक जानकारी के लिए 0183-2822222, टोल फ्री नंबर 1800-1802-103 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।