अमृतसर,23 अगस्त(राजन):श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, राजासांसी पर तैनात कस्टम एयर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने 22 अगस्त को शारजाह से अमृतसर पहुंची फ्लाइट से आए एक यात्री से 1 किलो 800 ग्राम सोना पकड़ने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है। इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या 6ई8-451 ने रविवार की रात करीब 8.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड किया था। कस्टम पऱिवेंटिव अमृतसर के ज्वाइंट कमिश्नर बलबीर सिंह मांगट के मुताबिक उन्हें सूचना थी कि शरजाह की फ्लाइट से आ रहा एक यात्री सोना तस्करी करते हुए बड़ी मात्रा में अपने साथ सोना ला रहा है। एयर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने इस फ्लाइट से आए यात्रियों की चैकिंग के दौरान मुंबई के पास पिछले समय के दौरान चर्चित रहे इलाका पालघर का एक यात्री को डरा-डरा पाया तो उसे अन्य यात्रियों से अलग कर लिया।
कस्टम अधिकारियों ने अन्य यात्रियों के सामान की चैकिंग के बाद इस यात्री के सामान की तलाशी लेना शुरु की, अधिकारी हैरान रह गए कि वह अपने अंडरवेयर और ट्राउजर में पेस्ट के रूप में छुपा सोना अपने साथ लाया था। जिसका वजन 1,894 ग्राम निकला। इसमें शुद्ध सोने का वजन 1.600 किलो ग्राम पाया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्कीट में कीमत करीब 78 लाख रुपये आंकी गई है। मांगट ने बताया कि आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ कस्टम एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।