
अमृतसर, 3 सितम्बर (राजन): बी.बी.के. डी.ए.वी. कॉलेज फॉर वूमेन द्वारा कम्प्यूटर साईंस और एप्लीकेशन के पी.जी. विभाग की तरफ से गत दिवस ‘कोविड-19 के दौरान ऑनलाईन शिक्षा के प्रभाव’ संबंधी आनलाईन वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें डा. संदीप सूद, प्रोफैसर व हैड, कम्प्यूटर साईंस एण्ड अनफार्मेटिक विभाग, केन्द्रीय यूनिवर्सिटी आफ हिमाचल प्रदेश, धर्मशाला रिर्सोस पर्सन थे। प्रिंसीपल डा. पुष्पिंदर वालिया शर्मा द्वारा इस अवसर अपने स्वागती संबोधन के दौरान कोरोना के कारण हुए शिक्षा के बदलाव पर प्रकाश डाला। प्रिं. पुष्पिंदर वालिया ने कहा कि ऑनलाइन शिक्षण के इस बदलाव ने ई-लर्निंग के स्रोतों में तेजी से वृद्धि की है और छात्रों को अपने घरों में सुरक्षित रहकर अपनी शिक्षा को फिर से शुरू करने में सक्षम बनाया है। संदीप सूद द्वारा इस अवसर पर ऑनलाइन लर्निंग, ई-लर्निंग के स्रोतों, ई-लर्निंग के प्लेटफार्मों के लाभों पर चर्चा भी चर्चा की गई।