पहले ही यहां पर रहता है ट्रैफिक जाम

अमृतसर,26 अगस्त (राजन): चाटीविंड चौक में सड़क किनारे नगर निगम की जमीन पर लोगों द्वारा कब्जा करके एक दर्जन पिल्लर खड़े कर दिए गए। शहर की महत्वपूर्ण सड़क पर पक्के तौर पर कब्जा करके वहां पर बूथ या फहड़िया लगाई जानी थी। इस महत्वपूर्ण चौक मे पहले से ही ट्रैफिक जाम रहता है।

कब्जा करने की नियत खड़े किए गए पिल्लर की शिकायत निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी को मिलने उपरांत आज एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह अपनी टीम तथा निगम की पुलिस को साथ लेकर मौके पर गए। डिच मशीन से वहां पर खड़े किए गए कुछ पिल्लरो को तोड़ दिया गया। मौके पर लोग एकत्रित हो गए। धर्मेंद्रजीत सिंह ने स्पष्ट तौर पर कहा कि सरकारी जमीन सड़क किनारे किसी तरह का भी कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल पिल्लरो को तोड़ दिया गया है। अगर दोबारा किसी द्वारा भी जहां पर निर्माण करवाया गया तो उसके विरूद्ध पुलिस में केस दर्ज करवाया जाएगा।