अमृतसर,27 अगस्त(राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी दोबारा आदेश जारी कर संजीव देवगन को पूर्वी जोन के साथ-साथ साउथ जोन का भी एटीपी नियुक्त कर दिया गया है। अब वरिंदर मोहन एटीपी ( सीडी चार्ज) कोर्ट केस तथा शिकायतों के निपटारे करेंगे। जारी आदेशों के अनुसार बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी साउथ जोन तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा पूर्वी जोन में बिल्डिंग इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ साथ बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी की ड्यूटी एमटीपी विभाग के ऑफिस रिकॉर्ड की साम्भ संभाल की बतौर नोडल अफसर लगाई गई है।
Check Also
दिवाली पर फायर ब्रिगेड विभाग सतर्क : घटना होने की सूचना देने के लिए जारी किए मोबाइल नंबर
अमृतसर, 19 अक्टूबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर बिक्रमजीत सिंह शेरगिल के आदेशों के अनुसार दिवाली …
Amritsar News Latest Amritsar News