अमृतसर,27 अगस्त(राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी दोबारा आदेश जारी कर संजीव देवगन को पूर्वी जोन के साथ-साथ साउथ जोन का भी एटीपी नियुक्त कर दिया गया है। अब वरिंदर मोहन एटीपी ( सीडी चार्ज) कोर्ट केस तथा शिकायतों के निपटारे करेंगे। जारी आदेशों के अनुसार बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी साउथ जोन तथा बिल्डिंग इंस्पेक्टर सुखविंदर शर्मा पूर्वी जोन में बिल्डिंग इंस्पेक्टर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ साथ बिल्डिंग इंस्पेक्टर राजरानी की ड्यूटी एमटीपी विभाग के ऑफिस रिकॉर्ड की साम्भ संभाल की बतौर नोडल अफसर लगाई गई है।
Check Also
नशा तस्कर का नगर निगम ने गिराया घर : ड्रग तस्करी व लूट के 5 पर्चे दर्ज
अमृतसर,13 मार्च (राजन): नशा तस्कर के खिलाफ नगर निगम ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई …