कमिश्नर जग्गी ने निगम अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ आउटर सर्कुलर रोड का किया दौरा

अमृतसर,6 सितंबर (राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने धान खरीद के सीजन के मद्देनजर दाना मंडी भक्ता वाला की ओर वॉल्ड सिटी आउटर सर्कुलर रोड से जाने वाली सड़कों को पूरी तरह से तैयार रखने के निर्देश जारी किए हैं। कमिश्नर जग्गी ने आज निगम अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों के साथ स्मार्ट सिटी मिशन के अधीन पिछले लंबे समय से बन रही स्मार्ट रोड का दौरा किया।

उन्होंने दाना मंडी की ओर जाने वाली टूटी लिंक सड़कों को जल्द ही पैच वर्क से ठीक करवाने के आदेश जारी किए। कमिश्नर जग्गी ने आउटर सर्कुलर स्मार्ट रोड के कार्य में तेजी लाने की चेतावनी दी तथा निर्माणाधीन सड़क पर साथ साथ ही मलवा उठाए जाने के लिए भी कहा। सड़क के निरीक्षण दौरान जिस जिस जगह पर कमियां थी, उसे भी ठीक करवाने के लिए निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए। पिछले दिनों भी कमिश्नर जग्गी द्वारा स्मार्ट रोड का दौरा किया गया था और निर्देश जारी किए थे कि 30 सितंबर तक गेट खजाना से लोहगढ़ गेट तक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर सड़क पूरी तरह से तैयार करवाई जाए।