एजेंडे में विकास के 248 प्रस्ताव, शहर का कोई भी वार्ड विकास से अधूरा नहीं रहेगा : मेयर करमजीत सिंह रिंटू
शहर की समूह वार्डो में आपातकालीन विकास कार्य करवाने तथा आउटसोर्सेस के माध्यम से रखे गए मुलाज़िमो के कार्यकाल बढ़ाने को मिलेगी मंजूरी
अमृतसर,6 सितंबर(राजन): नगर निगम की 8 सितंबर को होने जा रही वित्त एंड ठेका कमेटी की मीटिंग में शहर के करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों को हरी झंडी मिलेगी। मीटिंग के एजेंडे में विकास के 248 प्रस्ताव है। इनमें सबसे अधिक ओ एंड एम विभाग के हैं। शहर के मेन सीवरलाइन की डीसिल्टिंग, अलग-अलग वार्डों में नए ट्यूबवेल लगने, सीवर व वाटर सप्लाई लाइन, शहर की कुछ सड़कों को चौड़ी कर पुनः बनवाने, निगम की ऑटो वर्कशॉप का विकास, जॉन नंबर 3 भक्ता वाला में स्टोर,कमरे व अन्य निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइलों से बाजारों तथा गलियों का निर्माण, आधुनिक तकनीक से सड़कों के पैच वर्क,5 पार्किंग स्टैंड ओं का ठेका अलॉट करने, गुमानपुरा स्थित पशु अहाते का निर्माण, स्ट्रीट लाइट विभाग के लिए मिनी ट्रक माउंटेड एरियल मेंटेनर्स प्लेटफार्म खरीदने, स्ट्रीट लाइट का सामान खरीदने तथा भारी मात्रा में अन्य विकास कार्य शामिल है।
आउटसोर्सेस कंपनी का बढ़ेगा ठेका
नगर निगम में आउटसोर्सेस के माध्यम से कार्य कर रहे मुलाजिमों का कार्यकाल बढ़ाने के लिए प्रस्ताव रखा गया है। इसमें आउटसोर्सिंग के माध्यम से मुलाजिम रखने वाली कंपनी का ठेका बढ़ेगा।
वार्डों में आपातकालीन /आवश्यक विकास कार्यों को मिलेगी मंजूरी
शहर की किसी भी वार्ड में किसी तरह का भी आपातकालीन /आवश्यक विकास कार्य हो जाएगा, मीटिंग में इस प्रस्ताव को भी मिलेगी मंजूरी।
शहर का कोई भी वार्ड विकास से अधूरा नहीं रहेगा : मेयर रिंटू
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि नगर निगम शहर का कोई भी वार्ड विकास से अधूरा नहीं रहने देगा । उन्होंने कहा कि पहले से ही नगर निगम द्वारा रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि बिना किसी राजनीतिक भेदभाव के समूह वार्डों के रहते विकास कार्य को मंजूरी दी जाएगी।
Amritsar News Latest Amritsar News