मेयर रिंटू और सांसद औजला का मिल रहा पूरा सहयोग


अमृतसर, 8 सितंबर(राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी ने कहा कि फिलहाल शहर की कुछ सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इनमें मदन मोहन मालवीय रोड से लॉरेंस रोड डी मार्ट तक, रंजीत एवेन्यू, मॉल रोड, अल्बर्ट रोड तथा अन्य कुछ महत्वपूर्ण सड़के शामिल है। उन्होंने कहा कि लॉरेंस रोड को उसका पुराना लुक दिया जाएगा।

कमिश्नर जग्गी ने कहा कि इन महत्वपूर्ण सड़कों के डिवाइडरो को तारों के जाल से मुक्त किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा डिवाइडरो में लगे स्ट्रीट लाइट तथा अन्य पोलो की तारों को अंडर ग्राउंड करने की प्रक्रिया लगातार जारी है। इसे 30 सितंबर तक पूरा करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा इसके साथ साथ इन महत्वपूर्ण सड़कों पर सुंदर फूल, पौधे, रंग बिरंगी लाइटे भी लगवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण सड़कों का सौंदर्यीकरण करने के उपरांत अन्य सड़कों को भी इसी तरह से आने वाले दिनों में बनाया जाएगा। कमिश्नर जग्गी ने कहा कि इन सड़कों का सौंदर्यीकरण करने में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू कहां सांसद गुरजीत सिंह औजला का पूर्ण सहयोग मिल रहा है।