वार्डों के साथ साथ संवेदनशील क्षेत्रों में करवाई जा रही फागिंग : डॉ रमा

अमृतसर,8 सितंबर(राजन): डेंगू के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर नगर निगम द्वारा फागिंग स्प्रे में तेजी लाई गई है। निगम की मेडिकल ऑफिसर डॉ रमा ने कहा कि प्रतिदिन सुबह तथा शाम निगम द्वारा रोस्टर के अनुसार फागिंग करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा शिकायत आने पर सवेदनशील क्षेत्रों में भी फागिंग के लिए टीमें भेजी जा रही है।
नगर निगम द्वारा करवाई जा रही फागिंग की वीडियो
Amritsar News Latest Amritsar News