अमृतसर, 4 सितम्बर (राजन): सीमापार से तस्करी के मनसूबों को नाकाम करते हुए बी.एस.एफ. की 88 बटालीयन द्वारा कारवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हैरोईन की खेप बरामद की गई है। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बी.एस.एफ. द्वारा सर्च आप्रेशन के दौरान साढे 9 किलोग्राम के करीब हैरोईन बरामद की गई है। पकड़ी गई हैरोईन को 9 पैक्टों में रखा गया था। हैरोईन के बरामद होने के पश्चात बी.एस.एफ. द्वारा और भी सख्ती बरती जा रही है।
Check Also
तरनतारन एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल सस्पेंड: चुनाव आयोग ने की कार्रवाई
डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल। अमृतसर, 8 नवंबर:भारत चुनाव आयोग ने तरनतारन की एसएसपी डॉ. रवजोत …
Amritsar News Latest Amritsar News