अमृतसर, 4 सितम्बर (राजन): सीमापार से तस्करी के मनसूबों को नाकाम करते हुए बी.एस.एफ. की 88 बटालीयन द्वारा कारवाई करते हुए बड़ी मात्रा में हैरोईन की खेप बरामद की गई है। भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा से बी.एस.एफ. द्वारा सर्च आप्रेशन के दौरान साढे 9 किलोग्राम के करीब हैरोईन बरामद की गई है। पकड़ी गई हैरोईन को 9 पैक्टों में रखा गया था। हैरोईन के बरामद होने के पश्चात बी.एस.एफ. द्वारा और भी सख्ती बरती जा रही है।
Check Also
डिप्टी कमिश्नर और पुलिस कमिश्नर ने नशा मुक्ति मोर्चा के संयोजकों के साथ बैठक की
डीसी और पुलिस कमिश्नर संयोजको और अधिकारियों के साथ मीटिंग करते हुए। अमृतसर, 26 अक्टूबर: …
Amritsar News Latest Amritsar News