Breaking News

अमृतसर में आज कोरोना से 8 मौतें, 141 नये मामले आए सामने

अमृतसर, 4 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में आज कोरोना से 8 मौतें हुई हैं जबकि 141 नये कोरोना संक्रमित मामले पाए गए हैं। प्रशासन व सेहत विभाग द्वारा कोरोना की रोकथाम हेतु की जा रहे लगातार कोशिशें विफल साबित होती नजर आ रही है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 75 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 66 कोरोना केस सामने आए हैं।
नये आए 17 कोरोना पाजीटिव मामलों में गुरू रामदास नगर से 1, गाँव दखोया से 1, जुझार सिंह एवीन्यू से 1, हुसैनपुरा से 1, उत्तमगढ़ से 1 गाँव नंगली भट्ठा से 1, कोट खालसा से 1, फतेहगढ़ चूड़िया से 1, रणजीत एवीन्यू सैक्टर 4 से 1, गुरू नानक एवीन्यू से 1, गुरू गोबिंद सिंह नगर सुल्तानविंड रोड से 1, तरनतारन रोड से 1, गाँव भोयेवाली से 1, हरगोबिंदपुरा से 1, शरीफपुरा से 1, सर्कुलर रोड से 1, खापरखेड़ी से 1, प्रीत नगर से 1, गाँव कालेके से 1, इंदिरा कालोनी से 1, प्रताप नगर से 1, चाची अस्पताल नजदीक से 1, गुजरपुरा से 1, रणजीत एवीन्यू ई ब्लाक से 1, गोपाल नगर से 1, शहीद ऊधम सिंह नगर से 1, गहरी मंडी से 1, न्यू अमृतसर से 1, गाँव मल्लियां से 1, गाँव बल खुर्द से 1, संत नगर छेहर्टा से 1, प्रेम नगर से 1, नजदीक बाबा बालक नाथ मंदिर से 1, नरायणगढ़ से 1, गाँव बोपाराए से 2, घनुपुर काले से 2, कत्थूनंगल से 2, राणी का बाग से 2, आनंद विहार से 2, खंडवाला छेहर्टा से 2, गुरू नानक नगर वेरका से 2, माडल टाऊन से 2, बंडाला से 2, दशमेश नगर से 2, मोहकमपुरा से 3 और गाँव वडाला कला से 3 मरीज पाए गए हैं।
इसके साथ ही कोरोना मरीजों के सम्पर्क में आने से आए 66 मरीजों में से जी.एम.सी. गर्ल्ज़ होस्टल से 1, रमदास से 2, रईया से 2, दाना मंडी बटाला रोड से 2, बसंत नगर से 2, पुलिस लाईन से 2, तिलक नगर से 2, नवाकोट से 2, न्यू अमृतसर से 2, पुरानी जेल रोड से 2, राणी का बाग से 2, पुलिस स्टेशन कंट्रोल रूम से 2, गुरू अर्जुन देव नगर से 2, रणजीत एवीन्यू से 2, बाबा दर्शन एवीन्यू से 2, जंडिलाया गुरू से 2, इंदिरा कालोनी से 3, जोध नगर से 3, वी.पी.ओ. मजीठा रोड से 3, वृंदावन गार्डन से 3, अजनाला से 8 और कारपोरेट अस्पताल से 9 मरीज पाए गए हैं।
कोरोना की वजह से इंदिरा कालोनी मुस्तफाबाद की 60 वर्षीय मनजीत कौर, गाँव मलियां मानवाला की 45 वर्षीय मनजीत कौर, लक्ष्मीनगर की 75 वर्षीय रक्षा वर्मा, गोल्डन एवीन्यू की 65 वर्षीय जसबीर कौर, तहसीलपुरा के 65 वर्षीय अनिल बेरी, गाँव बासरके गिलां के 20 वर्षीय विशाल सिंह, आनंद विहार झब्बाल रोड की 52 वर्षीय ऊशा और गोल्डन टैम्पल की 60 वर्षीय सुरजीत कौर की कोरोना के चलते मौत हो गई है।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 4551 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 3428 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 933 एक्टिव केस हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 190 हो गई है।

About amritsar news

Check Also

शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस

अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *