अमृतसर, 4 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में लुटेरा और चोर गिरोह के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिनी लूटपाट व डकैती की वारदातें देखने को मिल रही है। आज भी दाल मण्डी क्षेत्र से बौखोफ होकर लुटेरों ने पिस्तौल की नौक पर दिन-दिहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी वहाँ से फऱार हो गए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसको आधार बनाकर अब जिला पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
Check Also
पंजाब पुलिस ने सुरक्षा प्रतिष्ठानों पर संभावित हमले को टाला; बीकेआई के दो सदस्य हथगोले और पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
अमृतसर, 31 अगस्त(राजन)मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के …