अमृतसर, 4 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में लुटेरा और चोर गिरोह के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि आए दिनी लूटपाट व डकैती की वारदातें देखने को मिल रही है। आज भी दाल मण्डी क्षेत्र से बौखोफ होकर लुटेरों ने पिस्तौल की नौक पर दिन-दिहाड़े डेढ़ लाख रुपये लूट लिए और वारदात को अंजाम देने के पश्चात आरोपी वहाँ से फऱार हो गए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसको आधार बनाकर अब जिला पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।
Check Also
गैंगवॉर में दिनदहाड़े तीन युवकों द्वारा गोलियां चलाकर एक युवक की हत्या : मरने वाला सिद्धू मूसे वाला कातिल का भाई
मृतक जुगराज सिंह की फाइल फोटो। अमृतसर, 5 जुलाई :थाना मेहता के अधीन आते गांव …