
अमृतसर16सितंबर(राजन):भारत-पाक सीमा खेमकरण सेक्टर पर देर रात्रि एक ड्रोन उड़ता दिखाई दिया जिस पर बी.एस.एफ. के जवानों द्वारा फायरिंग की गई। पता चला है खेमकरण सेक्टर पर देर लगभग रात्रि 1:30 बजे ड्रोन की आवाज सुनकर बी.एस.एफ. के जवान सतर्क हो गए और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग के बाद ड्रोन वापिस पाकिस्तान की तरफ चला गया। पहले भी रविवार को भी एक ड्रोन की मूवमैंट हुई थी।
Amritsar News Latest Amritsar News