
अमृतसर,23 सितंबर (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग को शहर में बन रही अवैध बिल्डिंगों की आए दिन शिकायतें आ रही हैं।

जिस पर मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू एवं कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के आदेशों अनुसार आज सुबह 8 बजे से लगातार 3 घंटे तक कार्रवाई कर एमटीपी नरेंद्र शर्मा की देखरेख में एटीपी कृष्णा कुमारी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, डेमो नेशन स्टाफ तथा नगर निगम की पुलिस को साथ लेकर आधे दर्जन अवैध तौर पर बन रही कमर्शियल बिल्डिंगो को तोड़ा गया।

टीम द्वारा गुमटाला रोड स्थित एयर फोर्स स्टेशन के सामने बन रही कमर्शियल बिल्डिंगो पर डिच मशीन चला कर दीवारों व नीवो को तोड़ा गया। इसके साथ साथ एयरपोर्ट रोड पर स्थित बांसल मार्बल के साथ तथा बैक साइड में बन रही कमर्शियल बिल्डगो पर भी डिच मशीन चली।

इसी रोड पर स्थित बजाज सीमेंट स्टोर स्माइल क्लिनिक के साथ अवैध बिल्डिंगों पर भी कार्रवाई हुई। अवैध बन रही बिल्डिंगों की छतों को भी खुदा गया।

Amritsar News Latest Amritsar News