अवैध निर्माण भी गिराया

अमृतसर, 5 सितम्बर (राजन) नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध जारी अभियान के अंतर्गत 4 बड़ी कमर्शियल बिल्डिंग को सील किया गया तथा एक निर्माण को भी गिराया गया।
एमटीपी आईपीएस रंधावा ने बताया कि साउथ जोन के क्षेत्र तरनतारन रोड स्थित बाबा बुड्ढा एवीन्यू, जी.टी. रोड में स्थित एडिक्शन जिम तथा जसपाल नगर क्षेत्र मे एटीपी कृष्णा कुमारी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत कौर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलजीत सिंह मागट तथा स्टाफ द्वारा कार्रवाई करते हुए अवैध बनी 4 बड़ी बिल्डिंगों को सील कर दिया गया।

इसके अलावा एटीपी परमिंदरजीत सिंह ने बिल्डिंग इंस्पेक्टर परमजीत सिंह दत्ता, बिल्डिंग इंस्पेक्टर कुलविन्द्र कौर तथा स्टाफ के साथ ग्रीन एवेन्यू क्षेत्र में एक कोठी के बाहर निगम के फुटपाथ पर अवैध निर्माण करवाया जा रहा था। शिकायत आने पर इस निर्माण को हटा दिया गया।

Amritsar News Latest Amritsar News