अमृतसर, 5 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में कोरोना वायरस थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिनी जहाँ कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है वहीं मौतों की संख्या में भी विस्तार हो रहा है। आज कोरोना से गुरू नगरी में जहाँ 4 मौतें हुई हैं वहीं 79 नये कोरोना संक्रमित मामले भी पाए गए हैं।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 52 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 27 कोरोना केस सामने आए हैं। नये आए कोरोना पाजीटिव मामलों में जज नगर, कटरा मोती राम, कश्मीर एवीन्यू, न्यू अमृतसर, करतार नगर से, मजीठा रोड, गुमटाला, बैकसाईड एस्कार्ड अस्पताल, एक्साईज स्टाफ, अजनाला, वेरका, जी.टी. रोड़, शास्त्री नगर, मरड़ी, अटारी, झीते कलां, रटौल, सतनाम सिंह कालोनी, राम इंक्लेव, गोबिंद नगर, खन्ना नगर, नमक मण्डी, पी.एन.बी. बैंक, मजीठा रोड, रोज एवीन्यू, नवा कोट, बेरी गेट, रानी बाजार, गाँव रमदास, मून एवीन्यू, तुंग बाला, बासरके गिल्ला, गाँव दूबेवाल, गुरनाम नगर, संत राम पुतलीघर, गुरू नानक पुरा, रणजीत एवीन्यू व अन्य क्षेत्रों से 52 कोरोना मरीज पाए गए हैं। इसके इलावा पहले से कोरोना पाजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से दशमेश नगर, कोपर्रेट अस्पताल, आर्मी अस्पताल, शहीद ऊधम सिंह नगर, रामतीर्थ रोड़, रणजीत एवीन्यू बी ब्लाक इत्यादि इलाकों से 27 कोरोना पाजीटिव मरीज पाए गए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 4630 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 3619 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 813 एक्टिव केस हैं जबकि 4 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 198 हो गई है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …