अवैध कब्जे करने वाले दुकानदारों के हुजूम ने नगर निगम तथा शिरोमणि कमेटी के विरुद्ध की नारेबाजी
देर शाम को डिच मशीन पुलिस ने छुड़वाई, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की शुरू
अमृतसर,14 अक्टूबर(राजन): गुरु रामदास जी के प्रकाश दिवस को लेकर विगत 9 अक्टूबर को डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खेहरा, मेयर करमजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी, डीसीपी पंडाल से शिरोमणि कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा मीटिंग की गई थी। मीटिंग में विशेष तौर पर हेरिटेज स्ट्रीट तथा श्री दरबार साहब के आसपास हुए अवैध कब्जों का मामला भी उठा था।
जिस पर आज दोपहर नगर निगम के एस्टेट ऑफिसर धर्मेंद्रजीत सिंह अपनी टीम तथा शिरोमणि कमेटी द्वारा भेजे गए एडिशनल मैनेजर बलदेव सिंह के साथ श्री दरबार साहिब के आसपास अवैध कब्जे हटाने के लिए निकले। टीम द्वारा हेरिटेज स्ट्रीट, ब्रह्मबूटा मार्केट तथा लंगर हॉल की बैक साइड पर अखाड़ा बाबा श्रीचंद वाली रोड पर जब टीम द्वारा अवैध कब्जे हटाने अभी शुरू ही किए गए थे। वहां पर दुकानदारों द्वारा टीम को रोककर गाली गलौज, धमकियां देकर विच मशीन को कब्जे में ले लिया।कुछ दुकानदारों द्वारा टीम पर हमला करने की भी कोशिश की गई। दुकानदारों के हुजूम द्वारा वहां पर एकत्रित होकर नगर निगम तथा शिरोमणि कमेटी के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी। हुजूम से बचते हुए नगर निगम की टीम वहां से वापस आ गई। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह द्वारा इसकी पूरी जानकारी निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी को दी गई। इसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस द्वारा कार्रवाई कर देर शाम को नगर निगम की डिच मशीन को छुड़वा कर निगम को वापस किया गया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।