Breaking News

एन आर आई के खाते से 3.75 लाख रुपए निकालने वाला बैंक रिलेशन मैनेजर गिरफ्तार, चेक बुक इशू करवा फर्जी साइन कर निकलवाई थी रकम

अमृतसर, 16 अक्टूबर(राजन): थाना एन आर आई की पुलिस ने एक एनआरआई के बैंक खाते से 3.75 लाख रुपए निकलवाने वाले एचडीएफसी बैंक के रिलेशन मैनेजर को गिरफ्तार किया है। थाना के एसएचओ जगजीत सिंह चाहल ने बताया कि वर्ष 2019 में एचडीएफसी बैंक की कोर्ट रोड शाखा के रिलेशन मैनेजर पुनीत कुमार ने फेयरलैंड कॉलोनी फतेहगढ़ चूड़ियां रोड निवासी तजिंदर सिंह के खाते से बैंक से चेक बुक जारी करवा फर्जी साइन करके 3.75 निकाल लिए। तजिंदर सिंह को सूचना मिलने पर उन्होंने थाना एन आर आई में शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस को पहले ही पुनीत पर शक था। बीते दिनों जब पुनीत ने खुद को फंसता हुआ पाया तो दुबई का टूर बुक करवा कर अमृतसर से निकल गया। पुलिस ने उसके विरुद्ध LOC जारी कर दी। तीन दिन पहले जैसे ही पुनीत दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, LOC के चलते उसे डिटेन कर लिया गया। फिर पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचकर पुनीत को गिरफ्तार कर लिया।

एसएचओ जगजीत सिंह चाहल ने बताया की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि पुनीत के साथ किसी और की भी मिलीभगत तो नहीं है।

About amritsar news

Check Also

पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले रैकेट का किया पर्दाफाश: एक को किया गिरफ्तार

7 पिस्तौलें, 1.5 लाख रुपये नकदी और एक थार गाड़ी बरामद: डीजीपी गौरव यादव अमृतसर, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *