-
सबसे अधिक 230 मरीज आए सामने, 7 की हुई मौत
-
अब तक 5 हजार से अधिक मामले आए सामने
अमृतसर, 8 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में कोरोना अपना कहर पूरी तरह से बरसा रहा है। पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित आ रहे मरीजों की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को गुरू नगरी में 230 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जोकि गुरू नगरी में एक दिन में आने वाले अब तक के सबसे अधिक कोरोना मरीज है। इसके साथ ही आज कोरोना से 7 मरीजों की मौत हो गई है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 127 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 103 कोरोना केस सामने आए हैं।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 5226 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 3943 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 1069 एक्टिव केस हैं जबकि 7 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 214 हो गई है।
7 कोरोना मरीजों की हुई मौत
कोरोना की वजह से मून एवीन्यू से 73 वर्षीय इकबाल सिंह, मोनी चौंक से 59 वर्षीय नीलम गुप्ता, आकाश एवीन्यू से 70 वर्षीय ललित चोपड़ा, 93 वर्षीय जीत सिंह, न्यू गुरनाम नगर से बलवंत सिंह, रामानंद बाग से 68 वर्षीय वे.के. शर्मा और डैमगंज अमृतसर से 51 वर्षीय राज कुमार ने ने दम तोड़ दिया है।
सितंबर महीने में कोरोना ने बरसाया अपना कहर
गुरू नगरी में पिछले महीनों की तुलना में सितंबर महीने में कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। कम्यूनिटी व सम्पर्क से आने वाले केसों की संख्या में जहाँ वृद्धि हुई है वहीँ मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी पाई गई है। सितंबर माह में आए कोरोना संक्रमितों के मामले इस प्रकार हैं-