अमृतसर, 8 सितम्बर (राजन): पुलिस थाना चाटीविंड में तैनात पंजाब होमगार्ड के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
सुमन निवासी जोड़ा फाटक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति पंजाब होमगार्ड में नौकरी करता था। रोजाना की तरह 6 सितंबर को रात्रि करीब 9 बजे जब उसका पति स्थानीय अड्डा चब्बा से ड्यूटी खत्म करके वापिस घर जोडा फाटक को आ रहे थे तभी गिल रिजोर्ट दबुर्जी के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना चाटीविंड में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Check Also
डीएसपी वविंदर महाजन की गिरफ्तारी के लिए रेड अलर्ट जारी, भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज
डीएसपी वविंदर महाजन की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 सितंबर:डीएसपी वविंदर महाजन की गिरफ्तारी के लिए …