अमृतसर, 8 सितम्बर (राजन): पुलिस थाना चाटीविंड में तैनात पंजाब होमगार्ड के एक जवान की सड़क हादसे में मौत हो गई है।
सुमन निवासी जोड़ा फाटक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति पंजाब होमगार्ड में नौकरी करता था। रोजाना की तरह 6 सितंबर को रात्रि करीब 9 बजे जब उसका पति स्थानीय अड्डा चब्बा से ड्यूटी खत्म करके वापिस घर जोडा फाटक को आ रहे थे तभी गिल रिजोर्ट दबुर्जी के सामने किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी, जिस कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाना चाटीविंड में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
Check Also
अमृतसर में आम आदमी पार्टी सरपंच के कातिल शूटर सहित सात गिरफ्तार
रायपुर में पकड़े गए दोनों शूटर। अमृतसर,12 जनवरी:अमृतसर में आम आदमी पार्टी के सरपंच जरमल …
Amritsar News Latest Amritsar News