अक्टूबर माह में अब तक विभाग को एकत्रित हुआ एक करोड रुपए प्रॉपर्टी टैक्स
अमृतसर,18 अक्टूबर(राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा डिफॉल्टरो के विरुद्ध सीलिंग अभियान जारी रखते हुए आज 17 बड़े-बड़े कमर्शियल संस्थानों को सील कर दिया। सीलिंग के उपरांत 8 संस्थानों के मालिकों ने भुगतान करके सीलिंग खुलवा ली।
पाचो जोनों की टीमों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में डिफाल्टर पार्टियों को दस्तक दी। लॉरेंस रोड स्थित होटल खैहरा टॉवर, नॉवल्टी चौक में स्थित मुकुट हाउस में माउंटी कार्लो, स्टेट क्यू का शोरूम, हेल्थ केयर जिम, बस स्टैंड के आसपास अमन गेस्ट हाउस, आरसी रीजेंसी, अमृतसर हाइट होटल, होटल भारत , प्रेम नगर में तीन मोबाइल टावर, तोहार का रोड में एक बड़ी बेकरी, अजनाला रोड में हरपाल डेयरी, मोहल्ला क्षेत्र में बजाज ऑटो फाइनेंस तथा अन्य संस्थान सील किए गए।
अक्टूबर माह में अब तक एक करोड़ टैक्स एकत्रित
प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सैक्ट्री दलजीत सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह में अब तक विभाग को एक करोड़ रुपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हो चुका है। उन्होंने बताया कि जिन-जिन संस्थानों को सील किया गया है, उनके द्वारा टैक्स अदा कर सीलिंग खुलवाई जा रही है।उन्होंने कहां कि जिन-जिन अदारों को सीलिंग के नोटिस गए हुए हैं,वह सीलिंग से बचते हुए अपना टैक्स अदा करें। उन्होंने कहा कि डिफॉल्टरो के विरुद्ध सीलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।