अमृतसर,19अक्टूबर(राजन): नगर निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी के दिशा निर्देशों अनुसार प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत आज 20 डिफॉल्टरो की प्रॉपर्टीया सील की गई।
पांचों जोनो की टीमों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सीलिंग करते हुए ढपई रोड पर 6 दुकाने, एयरपोर्ट रोड पर 4 कमर्शियल अदारे, सुल्तानविंड रोड पर एक ढाबा,3 दुकाने, कटरा मोतीराम में एक बैंकट हॉल तथा इसी क्षेत्र में 2 शोरूम सील किए गए। इनमें से तीन पार्टियों ने अपना भुगतान कर सीलिंग खुलवा ली गई। विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने बताया कि सीलिंग अभियान दौरान तथा पहले की गई सीलिंग में से आज 10 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है।
उन्होंने बताया कि विभाग का सीलिंगअभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग अपना पुराना टैक्स जमा करवा कर ओटीएस स्कीम के तहत 10 % रिबेट ले सकते हैं।
निगम कमिश्नर ने सेक्टरी दलजीत सिंह की शक्तियां बढ़ाई
निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सैक्टरी दलजीत सिंह की शक्तियों में और बढ़ावा किया गया है। कमिश्नर जग्गी द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार अब सैक्टरी दलजीत सिंह निगम कमिश्नर के अधिकार प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर को सीधे तौर पर निगम सेक्टरी दलजीत सिंह सीलिंग के नोटिस जारी कर सकते हैं ।