अमृतसर,21 अक्टूबर(राजन): गुरु नगरी अमृतसर में श्री गुरु रामदास जी के 487वें प्रकाश पर्व को आज श्री अकाल तख्त साहिब से विशाल नगर कीर्तन जयकारों की गूंज में सजाया गया।नगर कीर्तन पांच प्यारों के नेतृत्व और श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की छत्र-छाया नीचे आरंभ किया गया, जिसमें प्रमुख धार्मिक शख्सियतों और सिख संगत बड़ी संख्या में शामिल हुई हैं। नगर कीर्तन में शिरोमणी समिति प्रधान बीबी जगीर कौर और अन्य प्रमुख धार्मिक शख्सियतें भी मौजूद हुईं।
नगर कीर्तन अंदरुन अमृतसर शहर के बाहर एतिहासिक दरवाजों के बाहर से आउटर रोड से होता हुआ शाम को फिर श्री अकाल तख्त साहिब में पहुंच कर समाप्त हुआ । शहरवासियो की तरफ से नगर कीर्तन का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया गया ।
नगर कीर्तन दौरान घंटा घर में पुलिस बैंड की तरफ से भी श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी को सलामी दी गई है। इस मौके सिख नौजवानों की तरफ से गतखों के जौहर भी दिखाए गए । संगत की तरफ से रास्ते में तरह-तरह के लंगर लगाए गए हैं।