जल्द होगी पंजाब कांग्रेस के समूह पदाधिकारियों की घोषणाएं

अमृतसर,23 अक्टूबर(राजन):नवजोत कौर ने कैप्टन अमरिंदर को बाकी की ज़िंदगी अरूसा आलम के साथ बिताने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने कैप्टन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि तबादलों के लिए अरुसा को नोटों से भरे ‘अटैची’ भेंट किए जाते थे और उन अटैचियों को अरूसा का बेटा बाहर ले गया है । इतना ही नहीं अफसरों से पैसे लेकर वह (कैप्टन अमरिंदर )अरूसा को गिफ्ट दिया करते थे। बिना अरुसा को गिफ्ट दिए अधिकारियों के तबादले नहीं होते थे। नवजोत कौर ने कहा कि अब कैप्टन अमरिंदर को भी अरूसा के पास चले जाना चाहिए।
नवजोत कौर सिद्धू आज पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का शुभ आरंभ करवाने के लिए पहुंची थी। नवजोत कौर ने कहा कि पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। नवजोत सिंह सिद्धू संबंधी पूछे गए प्रश्नों पर नवजोत कौर ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पूरी पूरी रात कार्य कर पंजाब कांग्रेस के पदाधिकारियों जिनमें विशेष तौर पर शहरी तथा देहाती प्रधानों की सूचियां तैयार करने में लगे हुए हैं। जिसे जल्द कांग्रेस आलाकमान तथा विधायकों से सलाह करके घोषित कर दिया जाएगा।
Amritsar News Latest Amritsar News