13 लाख टैक्स रिकवर, सीलिंग अभियान रहेगा जारी

अमृतसर,27 अक्टूबर(राजन): नगर निगम के प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान लगातार जारी रखा हुआ है। विभाग द्वारा आज 16 डिफाल्टर पार्टियों की जायदादे सील की गई।

जोनों की टीमों द्वारा झब्बाल रोड, तरनतारन रोड, सुल्तानविंड रोड, फतेहगढ़ चूड़ियां रोड तथा मजीठा रोड क्षेत्र में होटल, शोरूम, दुकाने व अन्य संस्थान सील किए गए।

13 लाख रुपए टैक्स रिकवर

प्रॉपर्टी टैक्स विभाग के नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह ने बताया सीलिंग उपरांत 9 पार्टी द्वारा टैक्स अदा करके सीलिंग खुलवा ली। उन्होंने बताया की आज रिकवरी टीम द्वारा लगभग 13 लाख रुपए टैक्स एकत्रित किया गया। उन्होंने डिफाल्टर पार्टियों को अपील की गई जिन जिन डिफॉल्टर पार्टियों को सीलिंग के नोटिस गए हुए हैं, वे पार्टियां अपना अपना बनता टैक्स अदा कर सीलिंग से बचें। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध विभाग का सीलिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।
Amritsar News Latest Amritsar News