एलिवेटेड रोड के नीचे रंग बिरंगी लाइटें बनी आकर्षण का केंद्र
शहर के सुंदरीकरण में किया बढ़ावा,कुछ ही दिनों में वार्डो में शेष रहती स्ट्रीट लाइट लग जाएगी : मेयर करमजीत सिंह रिंटू

अमृतसर,29 अक्टूबर (राजन): नगर निगम द्वारा लॉरेंस रोड, मालवीय रोड तथा कोर्ट रोड क्षेत्र में डिवाइडरो सभी तारे अंडर ग्राउंड करके आधुनिक स्ट्रीट लाइटो से जगमगा दिया है।

शहर की इन महत्वपूर्ण सड़कों आधुनिक स्ट्रीट लाइट के पोल भी लगे हैं। इसके साथ साथ डेट पाम तथा अन्य बढ़िया पौधे आधुनिक लाइटों के साथ लगे हैं। नगर निगम द्वारा इन प्रमुख सड़कों पर कुछ ही दिनों में समूह रोड लाइट की बिजली की तारों तथा अन्य केबल को हटाकर अंडरग्राउंड किया गया।
एलिवेटेड रोड के नीचे रंग बिरंगी लाइटें बनी आकर्षण का केंद्र

शहर की प्रमुख एलिवेटेड रोड के नीचे रंग बिरंगी लाइटे आकर्षण का केंद्र बन रही है। विशेषकर बस स्टैंड के बाहर से लेकर हाइड मार्केट तक आधुनिक लाइटें छटा बिखेर रही हैं।
शहर के सुंदरीकरण में किया बढ़ावा : मेयर रिंटू

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने कहा कि शहर के सुंदरीकरण में बढ़ावा किया है। उन्होंने कहा कि शहर की लॉरेंस रोड, मालवीय रोड तथा कोर्ट रोड की लाइटिंग को पूरी तरह से आधुनिक कर दिया गया है।उन्होंने कहां कि एलिवेटेड रोड के नीचे लाइटिंग भी आकर्षण का केंद्र है। मेयर रिंटू ने कहा कि शहर की जिन जिन वार्डों में कुछ-कुछ स्ट्रीट लाइट शेष लगनी रह गई है, आने वाले कुछ ही दिनों में वहां पर भी एलईडी लाइटें लग जाएंगी।
Amritsar News Latest Amritsar News