Breaking News

भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ समारोह के अंश के रूप में (आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत )

वायु सेना स्टेशन अमृतसर कैंट द्वारा साइकिल अभियान की वापसी पर हुआ स्वागत


अमृतसर,29 अक्टूबर (राजन): भारत की आजादी की 75 वीं वर्षगांठ समारोह के अंश के रूप में ( आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत) वायुसेना स्टेशन अमृतसर कैंट द्वारा आयोजित साईकिल अभियान से वापिस लौटे 19 वायुयोद्धाओं का समारोह में शानदार स्वागत किया गया। इस साईकिल अभियान का नेतृत्व स्क्वाड्रन लीडर बलराज शर्मा ने किया।

इस अभियान को 25 अक्टूबर  को वायुसेना स्टेशन अमृतसर कैंट के स्टेशन कमांडर ग्रुप कैप्टन अनमोल मेहरा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था । इस दल ने साईकिल से अमृतसर से भारत-पाकिस्तान बार्डर आरएस पुरा (जम्मू) तक की 540 किलोमीटर की दूरी तय की। ये दल साईकिल चलाते हुए बटाला, गुरदासपुर, पठानकोट, लखनपुर, साम्बा, जम्मू से होते हुए आरएसपुरा बार्डर पहुॅचा और साहसिक भावना के प्रदर्शन और कैरियर की उत्तम संभावनाओं के बारे में युवाओं को जागरुक करते हुए वापस आया।

About amritsar news

Check Also

अब तक जिले में पशुओं के लिए 142 क्विंटल साइलेज और लगभग 800 क्विंटल चारा पहुँच चुका है:300 लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली : डीसी

बाढ़  प्रभावित क्षेत्र का दौरा करके डीसी साक्षी साहनी अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *