अमृतसर, 17 नवंबर (राजन): जिले मे कोरोना वैक्सीन डोज आंकड़ा 18 लाख के पार हो गया है।आज जिले में 11576 लोगों ने कोरोना वैक्सीन डोज ली है। इस तरह अब तक जिले में कुल 1807612 वैक्सीन की पहली तथा दूसरी डोज लोगों द्वारा ली जा चुकी है।
4 कोरोना संक्रमित
आज जिले में 4 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है । चारों ही कम्युनिटी स्प्रेड से हैं। इस तरह अब शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस हो गए हैं ।