भवन्ज़ आश्रय को 10 लाख रुपए देने की घोषणा की
अमृतसर, 3 दिसंबर (राजन):भवन्ज़ आश्रय भारतीय विद्या भवन अमृतसर का एक विलक्षण प्रोजैक्ट है। इस आश्रय में वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग व्यक्तियों और मानसिक रूप से विकलांग लोगों को आसरा दिया जायेगा और तीनों ही सेवाएं एक ही छत के नीचे मुहैया होंगी। यह जानकारी उप मुख्यमंत्री पंजाब ओम प्रकाश सोनी ने भवन्ज़ आश्रय का उद्घाटन और निरीक्षण करने के उपरांत दी। सोनी ने कहा कि भारतीय विद्या भवन का यह कदम काफ़ी प्रशंसनीय है और ख़ास तौर पर बेसहारा बच्चों और बुज़ुर्गों को इस आश्रय में आसरा दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि भवन्ज़ आश्रय द्वारा इस भवन्ज़ में 5 सितारा जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि कई बुज़ुर्ग जो आर्थिक तंगी न होने के बावजूद भी अकेले रहते हैं, को इस आश्रय में सहारा दिया जायेगा, जहाँ वह सम्मानपूर्वक अपना जीवन व्यतीत कर सकते हैं। सोनी ने कहा कि भवन्ज़ आश्रय द्वारा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए वोकेशनल सेंटर भी बनाया गया है, जोकि अपनी तरह का एक नया प्रयोग है। उन्होंने बताया कि यह पंजाब का पहला 3 इन 1सेंटर है, जहाँ एक ही छत के नीचे तीन वर्ग के लोगों को आश्रय प्रदान किया जा रहा है। सोनी ने इस आश्रय को 10 लाख रुपए देने का ऐलान भी किया और अविनाश महेन्द्रू के समाज कल्याण के कार्यों की प्रसंशा भी की। उन्होंने कहा कि भारतीय विद्या भवन शिक्षा के साथ-साथ प्रत्येक सामाजिक कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है और इस सस्ंथा द्वारा कोविड-19 के समय भी जरूरतमंद लोगों की मदद की गई है। इस अवसर पर अविनाश महेन्द्रू ने सोनी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर डॉ. नीता भल्ला, पार्षद राजेश मदान, शिवानी शर्मा, प्रो. एस.एन. जोशी, प्रो. वी.पी. लूंबा के अलावा अन्य प्रमुख शख्सियतें भी उपस्थित थीं।