एस्टेट अफसर और निगरान इंजीनियर को सारे रिकॉर्ड एवं ब्योरो सहित बुलाया
अमृतसर,9 दिसंबर (राजन): लारेंस रोड के अंत में जामुन वाली सड़क के साथ प्राइम लोकेशन वाली जगह की जांच संबंधी मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू अध्यक्षता में पार्षद महेश खन्ना, पार्षद प्रियंका शर्मा, नोडल अफसर सेक्टरी दलजीत सिंह की बनाई गई कमेटी द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। कमेटी द्वारा इस जगह पर कथित तौर पर कब्जा करवाने के प्रयास की जांच के तथ्य सामने लाए जाएंगे।
कमेटी द्वारा कल शुक्रवार को मेयर कार्यलय के मीटिंग रूम में 3 बजे जांच हेतु निगरान इंजीनियर सिविल, एक्सईएन एसडीओ, जेई (सिविल) उत्तरी जोन , एमटीपी,एटीपी,बिल्डिंग इंस्पेक्टर उत्तरी जोन, एस्टेट अफसर तथा निगम के लॉ अफसर को बुलाया गया है। एस्टेट अफसर तथा निगरान इंजीनियर को सारे रिकॉर्ड एवं ब्यूरो सहित बुलाया गया है।
1अक्टूबर को निगम के एस्टेट विभाग ने पुराने बिजली घर की चारदीवारी हटाई थी
लारेंस रोड के अंत में इस प्राइम लोकेशन वाली जगह पर पहले पुराने बिजली घर का ढांचा बना हुआ था। विगत 1अक्टूबर को नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम द्वारा डिच मशीन चला कर इस पुराने बिजली घर की चारदीवारी को गिराया गया था। इस जगह पर नगर निगम की लगभग 103 वर्ग गज जगह है।
इसके उपरांत इस जगह पर किसी प्राइवेट लोगों द्वारा कब्जा करने की शिकायत तथा मीडिया में खबरें प्रकाशित होने के उपरांत तत्कालीन निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा टीनो से फेंसिंग करवा दी गई थी। इसके उपरांत वहां पर निगम द्वारा फुटपाथ का अभी निर्माण शुरू करवाया गया था। इसके बावजूद प्राइवेट लोगों द्वारा वहां पर कथित तौर पर कब्जा करने के प्रयास में पक्की दीवार करवा दी गई थी। मेयर करमजीत सिंह रिंटू के हस्तक्षेप से इस दीवार को निगम द्वारा बाद में हटा दिया गया। इस सारे प्रकरण की जांच संबंधी मेयर द्वारा 29 नवंबर को कमेटी गठित की गई। कल कमेटी निगम अधिकारियों के बयान दर्ज करेगी।
“अमृतसर न्यूज़ अपडेट ” द्वारा 2 अक्टूबर को प्रकाशित की गई खबर को देखने के लिए इस लिंक को दबाए 👇