अमृतसर, 11 दिसंबर(राजन): नगर निगम द्वारा 46 करोड़ रुपयों की लागत से बनने वाली सड़कों का दो बार टेंडर रद्द होने के उपरांत तीसरी बार लगाया गया था। इस बार 4 बड़ी कंपनियों जिनमें शर्मा कंस्ट्रक्शन, सतीश अग्रवाल कंपनी, गणेश कार्तिकेय कंपनी तथा जैकसन कंपनी द्वारा टेंडर भरा गया है। इन चारों कंपनियों की एवैल्यूएशन नगर निगम द्वारा गठित की गई टेक्निकल टीम द्वारा की जाएगी। टेक्निकल बिड उपरांत, फाइनैंशल बिड खोली जाएगी, इसके उपरांत लोकल बॉडी विभाग चंडीगढ़ वेडिंग के लिए भेजी जाएगी। चंडीगढ़ से मंजूरी आने के बाद नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी वर्क आर्डर जारी कर सड़कों का निर्माण शुरू हो पाएगा।
शहर की इन सड़कों का होना है निर्माण
46 करोड़ रुपयों की लागत से बनने जा रही सड़कों में * न्यू कोट मित सिंह रोड * टेंपल कॉलोनी ब्रांच * डेयरी कंपलेक्स ब्रांचेज * किला गोविंदगढ़ रोड चौड़ा करने * सिविल अस्पताल रोड * हरकिशन स्कूल ब्रांचेस* जनता कॉलोनी* खजाना गेट टू हकीमा* भगतावाला टू गिलवाली * गिलवाली टू चाटीविंड * सुल्तानविंड टू हंसली * हंसली टू घी मंडी* गिलवाली टू चाटीविंड * सुल्तानविंड टू हंजली * बेरी गेट टू लाहौरी गेट * कोर्ट रोड पुल * भंडारी पुल * कचहरी चौक से हरतेज अस्पताल तथा गुमटाला बाईपास तक * रेस कोर्स रोड * फतेहगढ़ चूड़ियां रोड* गुरु गोविंद सिंह चौक टू पावर कॉलोनी * फॉरएस चौक से हुसैन पुरा पुल* मकबूल रोड* रानी का बाग स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सदर पुलिस स्टेशन दोनों साइड * भंडारी पुल से कचहरी चौक * क्वींस रोड * कूपर रोड * जोशी कॉलोनी मेन रोड * जामुन वाली रोड * बसंत एवेन्यू मैन रोड * मदन मोहन मालवीय रोड * लॉरेंस रोड *88 फीट रोड * भगत कबीर मार्ग * दसोंधा सिंह रोड * ओल्ड जेल रोड* अल्बर्ट रोड* टेलर रोड * रंजीत एवेन्यू मैन रोड * जोड़ा फाटक से जीटी रोड * न्यू गोल्डन एवेन्यू* मुस्लिम गंज रोड * आबादी शिवाला रोड से भारत चौक * मेन शिवाला रोड * मेन कृष्णा स्क्वेयर* 100 फीट रोड * गुरु रविदास रोड * के आर एस गिल रोड शामिल है। नगर निगम द्वारा इनमें से कुछ सड़कों पर पैच वर्क तथा दो-चार सड़कों पर स्मार्ट सिटी मिशन के तहत एक-एक लेयर का कार्य करवाया जा रहा है। अधिकांश सड़कों की हालत ठीक नहीं है।