निगम अधिकारियों ने अपने-अपने दर्ज कराए बयान, जरूरत पड़ने पर अधिकारियों को दोबारा बुलाया जाएगा

अमृतसर,11 दिसंबर (राजन): लारेंस रोड के अंत में जामुन वाली सड़क के साथ प्राइम लोकेशन वाली जगह पर कब्जा करवाने के प्रयास की कमेटी द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में गठित की गई कमेटी सदस्य पार्षद महेश खन्ना,पार्षद प्रियंका शर्मा,कमेटी के नोडल अफसर दलजीत सिंह ने इस संबंध में एमटीपी विभाग, नगर निगम के सिविल विंग तथा एस्टेट विभाग के अधिकारियों से बयान दर्ज किए। इस जगह पर बनाए गए फुटपाथ को तोड़कर कैसे कब्जा करने के लिए दीवार का निर्माण हो गया। टीम द्वारा सभी अधिकारियों के बयान लेने के उपरांत कहा गया कि जरूरत पड़ने पर कमेटी किसी भी अधिकारी को दोबारा बुलाएगी।
Amritsar News Latest Amritsar News