मोहाली/ अमृतसर, 21 दिसंबर(राजन):पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के विरुद्ध मोहाली में एनडीपीसी एक्ट के अधीन एफ आई आर दर्ज हुई है। विक्रम मजीठिया कि कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है।
जानकारी के मुताबिक ड्रग्स के पुराने मामले हरप्रीत सिंह सिद्दू ( एसटीएफ चीफ )की रिपोर्ट को लेकर बिक्रम मजीठिया के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।अकाली दल के नेताओं ने आरोप लगाया है कि पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के दबाव में मजीठिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। शिरोमणि अकाली दल पिछले कई दिनों से यह आरोप लगा रहा था कि पंजाब सरकार लगातार पंजाब पुलिस के अफसरों पर बिक्रम सिंह मजीठिया और अन्य अकाली दल के नेताओं के खिलाफ मुकदमा दायर करने का दबाव बना रही है। पिछले लंबे समय से पंजाब में ड्रग्स रैकेट को लेकर राजनीति हो रही थी।
6 हजार करोड़ रुपये के ड्रग रैकेट में सजा पाने वाले पूर्व डीएसपी जगदीश भोला ने एक समय पंजाब की राजनीति को हिलाकर रख दिया था। भोला ने इस मामले में पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का नाम लेकर पंजाब में हंगामा मचा दिया था। उस समय पंजाब की पूरी राजनीति इसी पर केंद्रित हो गई थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू लगातार ही ड्रग मामले को लेकर मजीठिया को निशाना बनाते रहे हैं ।
Check Also
पुलिस ने हथियारों की तस्करी करने वाले रैकेट का किया पर्दाफाश: एक को किया गिरफ्तार
7 पिस्तौलें, 1.5 लाख रुपये नकदी और एक थार गाड़ी बरामद: डीजीपी गौरव यादव अमृतसर, …