अमृतसर, 24 दिसंबर( राजन):आज टाईनी किड्ज इंटरनेशनल स्कूल ने स्कूल में क्रिसमस मनाया। लड़के सांता आउटफिट पहनकर आए और लड़कियों ने परी के कपड़े पहने । छात्रों द्वारा कई खेल खेले गए।
श्रीमती वंदना दत्ता (प्रिंसीपल) द्वारा विद्यार्थियों को मिठाई व चॉकलेट वितरित की गई। साथ ही छात्रों को उपहार भी दिए गए।
स्टूडेंट्स को बताया गया कि हर साल 25 दिसंबर क्यों मनाई जाती हैं। इस अवसर पर टीचर रितु शर्मा, सलोनी थापा, नवदीप कौर, प्रिया मेहरा, दीपिका, आंचल, सुरप्रीत, अमन, इनापुरवा मौजूद थे