Breaking News

अरविंद केजरीवाल ने वकीलों की समस्या सुन कर वकीलों को आम आदमी पार्टी में शामिल होने की अपील की

कहां वकीलों की हर समस्या का समाधान होगा

अमृतसर,25 दिसंबर (राजन) : दिल्ली के मुख्यमंत्री आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने अमृतसर में वकीलों से बातचीत कर समस्याएं सुनते हुए वकीलों को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता भी दिया।वकीलों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘मैं यहां कोई वादा करने नहीं बल्कि आपसे रिश्ता बनाने और आपका छोटा भाई बनने आया हूं। केजरीवाल ने 80,000 वकीलों को आप में शामिल होने की अपील की।
केजरीवाल ने दो बड़ी गारंटी दी और वकीलों के लिए मेडिकल इंश्योरेंस और चैंबर बनाने की घोषणा की।उन्होंने कहां की  हाई कोर्ट  की बेंचों के गठन और स्टेपल के प्रावधान भी किया जाएगा ।  केजरीवाल ने कहा कि सरकार बनने से वकीलों की हर समस्या का समाधान हो जाएगा। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के दौरान करीब 130 वकीलों की मौत हुई।  दिल्ली में जीवन बीमा योजना के तहत वकीलों के प्रत्येक पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपये मिलते हैं और 1,100 वकीलों को चिकित्सा बीमा का लाभ दिया गया।  उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसने दिल्ली को सुंदर बनाया है और अब पंजाब का भविष्य बेहतर बना सकती है।

About amritsar news

Check Also

आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को लगा कालसर्प योग व साढ़े साती: डॉ. जगमोहन सिंह राजू

अमृतसर,30 नवंबर(राजन) : आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत मान के रूप में पंजाब को साढ़े …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *