
अमृतसर, 26 दिसंबर(राजन): केंद्र सरकार के तीन किसानी काले कानून के विरुद्ध संघर्ष कर रहे किसानों के शहीद हो जाने पर पंजाब सरकार द्वारा इन शहीदों के वारिसों को सरकारी नौकरी और 5 लाख रुपये देने का वादा पूरा करते हुए आज गांव देवीदास पुरा में 8 परिवारों को 5 – 5 लाख रुपयों का चेक दिए गए।
इस बात की जानकारी देते हुए आज यहां डिप्टी कमिश्नर गुरप्रीत सिंह खैहरा ने कहा कि इसके अलावा मृतक किसानों के परिवारों को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी भी दी जा रही है।
इस दौरान शहीद किसानों के परिवारों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया ।आज एसडीएम टी बेनिथ द्वारा मृतक किसानों के इन वारसो को जिनमें चन्नन सिंह पुत्र मंजीत सिंह पुत्र नज़र सिंह ग्राम खंडवाला छेहरटा , नरिंदर कौर पत्नी ग्राम वल्ला वीर सिंह, सिमरनजीत कौर पत्नी ग्राम वल्ला बलदेव सिंह, कुलवंत सिंह पुत्र दरबारा सिंह गांव निवासी महिसंपुरकला मेहता, ग्राम वल्ला की नरिंदर कौर शामिल है को चेक प्रदान किए गए ।
डिप्टी कमिश्नर खैहरा ने स्वर्ण सिंह पंढेर और किसान जत्थेबंदियों से अपील की कि आपकी सभी मांगों को सरकार ने मान लिया है, इसलिए किसान जत्थेबंदियों को रेलवे लाइन से अपना धरना उठा लेना चाहिए क्योंकि धरने से आम आदमी और यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है । इस मौके पर एसपी अमृतसर अमनदीप कौर भी मौजूद रहीं।
Amritsar News Latest Amritsar News