
अमृतसर,28 दिसंबर (राजन): नगर निगम के मुलाजिमों द्वारा गठित की गई सांझी संघर्ष कमेटी के पदाधिकारियों ने नगर निगम के पुराने करोड़ों रुपयों के जी पीएफ घोटाले को लेकर एक बार फिर मांग रखी है कि इसकी जांच उच्च स्तरीय स्वतंत्र एजेंसी से कराई जाए। कमेटी के पदाधिकारी हरजिंदर सिंह वालिया, अरुण सहजपाल, करमजीत सिंह केपी, चरणजीत सिंह, भगवंत सिंह निगम के प्रत्येक विभागों के मुलाजिमों को साथ लेकर निगम कमिश्नर संदीप रिशी को मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में कहा गया कि करोड़ों रुपयों के पीएफ घोटाले की अभी तक भी पूर्ण जांच नहीं हो पाई है और मुलाजिमों को पी एफ के एवज में आने वाला ब्याज भी नहीं मिला है। इसके अलावा वर्ष 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों के खाते में सी पी एफ भी नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पहले भी इस घोटाले की जांच पूरी तरह से नहीं हो पाई है। इन घोटालों की जांच के लिए उच्च स्तरीय स्वतंत्र एजेंसी से करवाने के लिए अगर निगम प्रशासन द्वारा नहीं लिखा गया तो 72 घंटे के उपरांत नगर निगम में साझी संघर्ष कमेटी पूर्ण हड़ताल पर चली जाएगी, जिसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी।
जांच के लिए लिखेंगे पत्र
नगर निगम कमिश्नर संदीप रिशी ने मौके पर पर कहा कि जांच के लिए वह अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों को पत्र लिखेंगे।