Breaking News

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी के साथ हरिमंदिर साहिब में हुए नतमस्तक

फिल्म दी कश्मीर फाइल्स की प्रमोशन ना करने के बाद विवादों में आए

अमृतसर,4 अप्रैल(राजन):कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने जन्मदिन से अगले ही दिन श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने के लिए पहुंचे। उनके साथ पत्नी गिन्नी चतरथ भी थीं। बिना सुरक्षा के
आम आदमी बनकर कपिल रात के समय पहुंचे। उन्हें कोई पहचान न सके, इसलिए कपिल शर्मा ने डबल प्रोटेक्शन मास्क का इस्तेमाल किया।कपिल शर्मा का जन्म व पालन-पोषण अमृतसर में हुआ, इसलिए समय होने पर वह अमृतसर में ही आना पसंद करते हैं। 2 अप्रैल को उनका जन्मदिन था और बड़े-बड़े अभिनेताओं तथा अन्य बड़ी हस्तियों ने उन्हें इस दिन की शुभकामनाएं दी, लेकिन अगले ही दिन वह अमृतसर पहुंचे। इसकी सूचना किसी को नहीं दी। इस का खुलासा उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट से हुआ, जिसमें वह हरमंदिर साहिब  में अपनी पत्नी के साथ माथा टेकते हुए दिखे। इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करते हुए कपिल शर्मा ने वाहेगुरू का शुक्राना किया और दुआ मांगने के लिए यहां आए हैं, लिखा है।
कपिल शर्मा आज तक के सबसे सफल कॉमेडियन माने जाते हैं। इंडिया व विदेशों में भी उनके फैंस हैं। गोल्डन टेंपल में उनके फैंस उन्हें न घेर लें, इसके लिए कपिल ने डबल प्रोटेक्शन मास्क का इस्तेमाल किया। कपिल ने रूमाल से अपना मुंह ढका। उसके ऊपर से मास्क पहना, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। गिन्नी ने भी अपनी पहचान छिपाने के लिए मास्क का प्रयोग किया।

द कश्मीर फाइल्स को लेकर विवादों में आए

कपिल शर्मा कुछ दिन पहले ही द कश्मीर फाइल्स की प्रमोशन न करने के बाद से विवादों में आए थे। दूसरी तरफ उनके शो के भी कुछ दिनों के लिए ऑफलाइन होने की चर्चा है।कपिल अब जल्द ही यूनाइटेड स्टेट्स में शो करने के लिए जाने  वाले हैं। जून व जुलाई महीने में उनके अमेरिका व कनाडा में शो हैं।  वह जल्द अपने टूर को पूरा करने के बाद दोबारा टीवी पर दिखेंगे। 

About amritsar news

Check Also

जिलाधिकारी ने निकाय चुनाव मतदान एवं मतगणना के दिन ड्राई डे किया घोषित

डिप्टी कमिश्नर  साक्षी साहनी की फाइल फोटो। अमृतसर, 19 दिसंबर :  जिला मजिस्ट्रेट, अमृतसर साक्षी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *