
अमृतसर\ मोहाली,5 अप्रैल(राजन):ड्रग्स रैकेट केस में न्यायिक हिरासत पटियाला जेल में बंद अकाली नेता बिक्रम मजीठिया ने मोहाली कोर्ट में आवेदन कर कहां है कि जेल में खुद को जान का खतरा है। आवेदन में कहा गया है कि जेल में उनको अलग-अलग बेरको में शिफ्ट किया जा रहा है। जेल में बंद गैंगस्टरों तथा अन्य असमाजिक तत्व का हवाला देते हुए कहा गया है कि उनको पुरानी बैरक में ही शिफ्ट किया जाए। उनकी न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद मोहाली कोर्ट में सुनवाई हो रही है। मजीठिया ने ड्रग्स केस खारिज करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की है। जिसकी इसी महीने सुनवाई होनी है।
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जेल मंत्री हरजोत बैंस ने पटियाला जेल का दौरा किया था। इसके बाद उन्होंने जेल के सुपरिंटेंडेंट शिवराज सिंह को बदल दिया। उनकी जगह सुच्चा सिंह को सुपरिटेंडेंट लगा दिया गया। बिक्रम मजीठिया 24 फरवरी से जेल में बंद है।