अमृतसर,4 अप्रैल(राजन): नगर निगम कमिश्नर संदीप रिशी के आदेशों के अनुसार एस्टेट विभाग की टीम ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध कब्जे हटाकर सामान जब्त किया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह ने अपनी टीम, पुलिस बल तथा डिच मशीनों को साथ लेकर बटाला रोड क्षेत्र में पुल के नीचे तथा दुकानों के बाहर बिल्डिंग मैटेरियल बेचने वाले दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जा करके भारी मात्रा में बिल्डिंग मैटेरियल रखा हुआ था, इन दुकानदारों को एस्टेट विभाग की टीम द्वारा पहले भी कई बार चेतावनी दी जा चुकी है। आज टीम द्वारा डिच मशीन के माध्यम से बिल्डिंग मैटेरियल हटाकर जब्त करने की कार्रवाई शुरू की। इस कार्रवाई दौरान कांग्रेसी पार्षद संदीप रिंका मौके पर पहुंच गए। पार्षद रिंका ने अवैध कब्जे हटाने वाली टीम को अपनी धौंस दिखाते हुए टीम के साथ तकरार कर सरकारी काम में विघ्न डालने का प्रयास किया। मौके पर मौजूद पुलिस द्वारा हस्तक्षेप कर तकरार को बढ़ने नहीं दिया।
वीडियो
अतिक्रमण हटा सामान किया जब्त
एस्टेट विभाग की टीम द्वारा रामबाग, हाल गेट, चित्रा टॉकीज चौक, पुतलीघर तथा क्षेत्रों में अतिक्रमण हटाकर समाज जब्त किया गया।