अमृतसर,25 अप्रैल(राजन):पाकिस्तान तस्कर सीमावर्ती क्षेत्रों से माध्यम से लगातार हेरोइन को भारतीय सीमा में भेजने की कोशिशों में जुटे हैं। इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर कस्टम की पकड़ में आई लगभग 102 किलो हेरोइन के बाद सीमा सुरक्षा बल ने दो पैकेट हेरोइन जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए हैं,जब्त की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीओपी रत्न खुर्द के करीब सुबह सीमा सुरक्षा बल की 144 बटालियन की तरफ से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसी दौरान जवानों को खेतों में दो पैकेट हेरोइन के मिले। पैकेटों को पीले रंग की पट्टी से अच्छी तरह से लपेटा गया था। वहीं दोनों पैकेट्स भी एक दूसरे
के साथ पीली पट्टी के साथ ही बांधे गए थे।
हेरोइन के पैकेट जिस ढंग से बांधे गए हैं, आशंका है कि इन्हें ड्रोन से फेंका गया है। बरामद दोनों पैक्टो का वजन 1.050 किलोग्राम है। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7 करोड़ रुपए है।
Check Also
होटल में सेक्स रैकेट का खुलासा:.पुलिस ने मारी रेड, 6 युवतियों समेत मालिक और 5 ग्राहक काबू
रेड के दौरान पुलिस द्वारा पकड़ी गई युवतियां। अमृतसर, 10 जनवरी:अमृतसर शहर के पुराने पेठे …