अमृतसर,28 अप्रैल(राजन):काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर आज दोपहर वल्ला के नजदीक दो युवतियों सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार कर 6 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद कीहै। गिरफ्तार किए गए तीनों तस्करों को अदालत में पेश किया जा रहा है । रिमांड लेने के उपरांत तीनों से पुलिस द्वारा जांच पड़ताल शुरू कर दी जाएगी कि इनका संबंध किन किन तस्करों के साथ है और वह कितने समय से धंधे में लिप्त है।
पकड़े गए आरोपियों में एक युवती अमृतसर के एक जाने माने कॉलेज की छात्रा है।
पकड़े गए आरोपियों की पहचान मोहावा निवासी दीपक और महक राय के रूप में हुई है। जबकि एक अन्य लवप्रीत कौर निवासी गुरदासपुर भी अमृतसर के एक प्राइवेट कॉलेज में पड़ती है।
Check Also
बीएसएफ ने अलग-अलग मामलों में एक ड्रोन और हेरोइन की बरामद
अमृतसर,31 अक्टूबर : बीएसएफ को खुफिया सूचनाओं के आधार पर कार्रवाई करते हुए सतर्क जवानों …